ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया मुगलसराय-चकिया मार्ग जाम

चंदौली। मुगलसराय–चकिया मार्ग पर नरहरपुर गांव के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार आरव उर्फ लक्की (12 वर्ष) की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।

 

रविवार सुबह करीब 11 बजे आरव उर्फ लक्की साइकिल से अपने घर से कोचिंग के लिए निकला था। जैसे ही वह नरहरपुर के पास मुगलसराय–चकिया मार्ग पर पहुंचा, उसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। इससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। किशोर की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुगलसराय–चकिया मार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस के आश्वासन पर जाम समाप्त कराया गया और यातायात को बहाल किया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। इधर, हादसे के बाद किशोर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। क्षेत्र में शोक का माहौल है और लोग मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!