ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने एमडी से की मुलाकात, विद्युत समस्याओं से कराया अवगत

चंदौली। सैयदराजा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को लेकर विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को वाराणसी स्थित विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक (एमडी) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ट्रांसफार्मर क्षमता, जर्जर तारों, पुराने पोलों और स्मार्ट मीटर से जुड़ी शिकायतों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

 

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सैयदराजा क्षेत्र के कई गांवों में ट्रांसफार्मरों की क्षमता अपर्याप्त है, जिसके कारण बिजली बार-बार बाधित होती है। उन्होंने इन ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने और जर्जर तारों व पुराने पोलों को बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना को समाप्त किया जा सके।

 

उन्होंने स्मार्ट मीटरों से संबंधित गड़बड़ियों की ओर भी ध्यान दिलाया। विधायक ने कहा कि कई उपभोक्ताओं को गलत बिलिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों में रोष है। उन्होंने इन शिकायतों को प्राथमिकता से सुलझाने की मांग की।

 

विधायक ने अमड़ा फीडर (जमनिया, जनपद गाज़ीपुर) से जुड़ी बिजली आपूर्ति में अंतर की समस्या भी उठाई। उन्होंने बताया कि कागजों पर दिखने वाली आपूर्ति और वास्तविक सप्लाई में बड़ा अंतर है, जिससे उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही है।

 

प्रबंध निदेशक ने विधायक द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि सैयदराजा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को स्थिर व सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम जल्द उठाए जाएंगे।

 

Back to top button