
चंदौली। जिले में एफपीओ को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी मिलेगी। एफपीओ संचालक 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। एफपीओ और सदस्यों का चयन निदेशालय द्वारा निर्गत कार्ययोजना के अनुसार किया जाएगा।
उप निदेशक कृषि भीमसेन ने बताया कि जनपद में स्थापित सीबीजी प्लांट तथा अन्य संम्बधित इकाइयों को फसल अवशेष उपलब्ध कराए जाने के लिए इन सीटू एवं एसएमएएस योजनांर्तगत एफपीओ एवं एफपीओ के सदस्य कृषकों को एग्रीगेटर के रूप में अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाने की कार्ययोजना है।
उन्होंने बताया कि एग्रीगेटर के रूप में चयनित एफपीओ एवं उनके सदस्य फसल अवशेष को एकत्रित कर सीबीजी प्लांट / कंम्पनी को उपलब्ध कराएंगे, जिससे फसल अवशेष के एक्स-सीटू प्रबन्धन को बढ़ावा देने तथा फसल अवशेष के वैकल्पिक ऊर्जा के उत्पादन में अनुप्रयोग को बढ़ावा मिलेगा। एफपीओ एवं सदस्यों का चयन निदेशालय द्वारा निर्गत कार्ययोजना के अनुसार किया जाएगा। इच्छुक एफपीओ अपना आवेदन 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक उप कृषि निदेशक कार्यालय में कर सकते है।

