fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

Chandauli news: नक्सल क्षेत्र की छात्रा ने जेआरएफ की परीक्षा पास कर बढ़ाया मान, महाविद्यालय ने किया सम्मान

चंदौली। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर की छात्रा रही नक्सल प्रभावित नौगढ़ निवासी पूजा केशरी ने हिंदी विषय में जेआरएफ की परीक्षा पास कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। गुरुवार को महाविद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी और प्राचार्य प्रो. उदयन मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर छात्रा का सम्मान किया और शुभकामनाएं दीं।

 

नौगढ़ निवासी पूजा केशरी ने विगत वर्ष एलबीएस कालेज से बीएड की परीक्षा उत्तीर्ण की। हिन्दी विषय में जेआरएफ की परीक्षा पास कर कालेज और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। महाविद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी व प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र ने पुष्प गुच्छ देकर छात्रा को बधाई दी। प्रबंधक ने कहा कि महाविद्यालय में सुदूर ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राएं जब सफलता प्राप्त करते हैं तो यह प्रतीत होता है कि संस्थापक प्रबंधक स्व पं पारसनाथ तिवारी जी का सपना साकार हो रहा है, उन्होंने आज से पचास वर्ष पूर्व इसी उद्देश्य हेतु उच्च शिक्षण संस्थान की स्थापना की थी। प्राचार्य ने छात्रा के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डा. हर्ष, जयशंकर, राहुल, अतुल, सचीन्द्र शर्मा, रंजीत, सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!