- बीजेपी ने गाजीपुर लोकसभा सीट पर पारसनाथ राय को अपना प्रत्याशी बनाया है
- राजनीति के जानकारों के लिए पारसनाथ राय का नाम चौंकाने वाला
- पारसनाथ पूर्व सांसद मनोज सिन्हा के काफी करीबी माने जाते हैं
चंदौली। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सहानुभूति की लहर पर सवार सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी से मुकाबले के लिए बीजेपी ने गाजीपुर लोकसभा सीट पर पारसनाथ राय को अपना प्रत्याशी बनाया है। वैसे चर्चा थी कि जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह या पूर्व विधायक अलका राय में से किसी को पार्टी अपना उम्मीदवार बना सकती है। चंदौली में तो गाजीपुर से विधायक सुशील सिंह को टिकट मिलने की अफवाहें दिन पर दिन जोर पकड़ती जा रही थीं। हालांकि खुद विधायक ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की।
जानिए कौन हैं पारसनाथ राय
राजनीति के जानकारों के लिए पारसनाथ राय का नाम चौंकाने वाला है। हालांकि यह बात भी सही है कि पारसनाथ राय पहली दफा कोई चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पारसनाथ पूर्व सांसद मनोज सिन्हा के काफी करीबी माने जाते हैं। आरएसएस से जुड़े पारसनाथ गाजीपुर के मनिहारी ब्लाक जखनियां विधान सभा के सिखड़ी गांव के रहने वाले हैं। शिक्षा के क्षेत्र के जुडे़ हैं और मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज के प्रबंधक हैं। पिछले साल जंगीपुर क्रय केंद्र क्रय विक्रय संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। इनके पुत्र आशुतोष राय भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।