ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : गणतंत्र दिवस पर चंदौली में रूट डायवर्जन, इन मार्गों पर प्रभावित रहेगा आवागमन, जान लें पुलिस का ट्रैफिक प्लान

चंदौली। सरस्वती पूजा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान संभावित यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में गणतंत्र दिवस पर व्यापक रूट डायवर्जन लागू किया गया है। यह डायवर्जन सुबह 10 बजे से लेकर प्रतिमा विसर्जन की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन का उद्देश्य श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात उपलब्ध कराना है।

 

चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा) पर डायवर्जन
चकिया तिराहे से किसी भी प्रकार के ऑटो, टोटो, चार पहिया, भारी या मालवाहक वाहन मुगलसराय कस्बा होते हुए पड़ाव की ओर नहीं जा सकेंगे। वाराणसी की ओर जाने वाले सभी वाहन गोधना मोड़ से रामनगर या रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

 

पड़ाव चौराहा डायवर्जन
पड़ाव चौराहे से मुगलसराय कस्बा की ओर भारी एवं मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। चंदौली की ओर जाने वाले वाहन रामनगर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (एनएच-19) से अपने गंतव्य तक जाएंगे।

 

आलमपुर तिराहा डायवर्जन
आलमपुर तिराहे से भी भारी और मालवाहक वाहनों को मुगलसराय कस्बा की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। वाराणसी जाने वाले वाहन एनएच-19 रामनगर मार्ग का उपयोग करेंगे।

 

एफसीआई तिराहा डायवर्जन
एफसीआई तिराहे से सभी भारी और मालवाहक वाहनों को व्यासनगर होते हुए शाहूपुरी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसके बाद ये वाहन पीएससी तिराहा से रामनगर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

 

कोयला मंडी नो-एंट्री
यातायात दबाव अधिक होने की स्थिति में कोयला मंडी से ट्रकों का आवागमन पड़ाव चौराहे की ओर पूरी तरह से बंद रहेगा।

 

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे डायवर्जन व्यवस्था का पालन करें, अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर जाने से बचें और यातायात पुलिस का सहयोग करें। इससे न केवल विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा, बल्कि जाम और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यकता पड़ने पर स्थिति के अनुसार डायवर्जन में आंशिक बदलाव किया जा सकता है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!