
चंदौली । चंदौली प्रेस क्लब की ओर से पीडीडीयू नगर स्थित होटल स्प्रिंग स्काई में भव्य परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्लब से जुड़े 40 से अधिक पत्रकार सदस्यों को एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा के हाथों परिचय पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने अतिथियों का अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। साथ ही डैडीज इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक डॉ. विनय प्रकाश तिवारी को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि प्रेस क्लब की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन और पत्रकारिता जगत सहयोग की भावना से कार्य करें तो समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा और जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी। वहीं, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने पत्रकारों की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मीडिया की अहम भागीदारी होती है और उम्मीद है कि भविष्य में भी चंदौली प्रेस क्लब का सहयोग मिलता रहेगा।
कार्यक्रम में पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल यादव, संरक्षक संदीप कुमार, संस्थापक अध्यक्ष राम अवतार तिवारी, जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी, महामंत्री चंचल सिंह, प्रदेश महामंत्री एकलाख अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष निजाम बाबू, उपाध्यक्ष रंधा सिंह, सुनील यादव, राकेश दुबे, सूरज सिंह, मृत्युंजय तिवारी, शाकिर अंसारी, कमल उपाध्याय, शशि मिश्रा, अखिलेश श्रीवास्तव, डीके जायसवाल, अजीत सिंह, रिम्मी कौर, संता सिंह, रोशनी, अंजलि यादव, रामेंद्र समेत बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

