ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पीएम आवास योजना ग्रामीण, नए लाभार्थियों के चयन की समय सीमा इस डेट तक बढ़ी

चंदौली। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चल रहे आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 में नए लाभार्थियों के चयन की समय-सीमा को बढ़ा दिया गया है। अब पात्र ग्रामीण 14 अक्टूबर तक अपना नाम जुड़वा सकते हैं। आयुक्त, ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

 

इस योजना के अंतर्गत ऐसे कई पात्र लोग छूट जाते हैं, जो सर्वेक्षण के दौरान घर पर उपलब्ध नहीं रहते या किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाते। इन परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने अतिरिक्त समय प्रदान किया है। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 के लिए पोर्टल को दोबारा खोल दिया है, ताकि छूटे हुए सभी पात्र लाभार्थियों का डाटा कैप्चर समय पर पूरा किया जा सके।

 

आयुक्त की ओर से दिए गए निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि सभी ग्राम पंचायतों में 14 अक्टूबर तक सर्वेक्षण कार्य अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाए। खंड विकास अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वेयरों के साथ बैठक और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र लाभार्थी को सर्वे से वंचित न रहना पड़े।

 

इस बार का विशेष जोर उन लोगों पर है जो पहले सर्वेक्षण से छूट गए थे। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तेजी से ऐसे लाभार्थियों का सर्वेक्षण करें और पोर्टल पर समय से डाटा अपलोड करें। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का उद्देश्य गरीब और बेघर परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत हर साल हजारों लाभार्थी आवास का लाभ उठाते हैं। चूंकि इस बार की समय-सीमा अंतिम मानी जा रही है, इसलिए पात्र परिवारों को सलाह दी गई है कि वे 14 अक्टूबर से पहले अपना सर्वेक्षण अवश्य करवा लें।

 

प्रशासन का कहना है कि यदि किसी पात्र लाभार्थी का नाम छूट गया तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत और खंड विकास अधिकारियों की होगी। इस प्रकार, सभी स्तरों पर पूरी तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

Back to top button