ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: अलीनगर पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को असलहे व चोरी की बाइक समेत दबोचा

चंदौली। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी शातिर अपराधी शिव कुमार उर्फ शिवा उर्फ छल्ला यादव (निवासी कैथा उर्फ टड़िया, थाना अलीनगर) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस तथा तीन चोरी के दोपहिया वाहन (टीवीएस अपाचे, हीरो सीडी डीलक्स व टीवीएस लूना) बरामद की हुए।

गिरफ्तारी महादेवपुर रिंग रोड से की गई। आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि लंबी है और उसके खिलाफ चंदौली, जौनपुर, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में गौकशी, गैंगस्टर एक्ट, चोरी व लूट से जुड़े मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस पूछताछ में शिव कुमार ने कबूल किया कि वह साथी सतेन्द्र यादव के साथ मिलकर वाहनों की चोरी करता था और इन्हें गौ-तस्करी में उपयोग होने वाले वाहनों की लोकेशन बताने के काम में लगाता था। उसने यह भी स्वीकारा कि एक बार उसने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर पुलिसकर्मियों की जान लेने की कोशिश की थी। पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी बिहार भागने की फिराक में था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर अलीनगर पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा।

Back to top button