ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : बस चालक की लापरवाही से पड़िया की मौत, तीन थानों की पुलिस ने कराया समझौता, परिवार को मिला 60 हजार रुपये मुआवजा

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के गौरी बिंदुपुरवा गांव में बस चालक की लापरवाही के कारण एक पड़िया की मौत हो गई। बस संख्या UP65AR0045 के चालक ने रात में वाहन को लापरवाहीपूर्वक बैक किया, जिससे सड़क किनारे बंधी पाड़िया गाड़ी के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना के बाद सीओ मुगलसराय कृष्णमुरारी शर्मा, एसओ बबुरी सूर्यप्रकाश मिश्रा और अलीनगर एसओ अनिल कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर मुगलसराय गगन राज सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। प्रशासन की ओर से पशुपालक को 60 हजार मुआवजा दिया गया।

 

 

भगवानदास यादव पुत्र स्व. होरीलाल यादव निवासी ग्राम गौरी बिंदुपुरवा ने बताया कि दुर्घटना में उनकी पाड़िया की मौत हुई। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से ₹60,000 (साठ हजार रुपये) मुआवजा उन्हें प्रदान किया गया है। मुआवजा मिलने के बाद उन्होंने लिखित रूप में स्पष्ट किया कि वे इस मामले में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते।

 

 

पुलिस और प्रशासन की सक्रियता के कारण घटना स्थल पर ग्रामीणों और परिवार वालों को समझा-बुझाकर स्थिति शांत हुई। अधिकारीयों ने कहा कि यह घटना एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी और इसके बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा देकर उन्हें राहत प्रदान की गई।

 

Back to top button
error: Content is protected !!