ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा हटाने को लेकर आक्रोश, बसपा ने दी आंदोलन की चेतावनी

चंदौली। सकलडीहा बाजार तिराहे पर स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को विस्थापित करने की प्रशासनिक पहल पर बहुजन समाज पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है। जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर अपनी मांगें रखीं। बसपा विधानसभा अध्यक्ष (381-सकलडीहा) संतोष कुमार भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राजमार्ग पर ही बाबा साहब की प्रतिमा लगाने की मांग की है। चेताया कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो बहुजन समाज आंदोलन करेगा।

 

उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को सकलडीहा बाजार में हाइवे के किनारे किसी अन्य स्थान पर स्थापित करने के बाद ही पुरानी प्रतिमा को हटाया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो बहुजन समाज के लोगों की भावनाएं आहत होंगी। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने उनकी मांग पर विचार नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Back to top button