चंदौली। जमीन संबंधी विवाद में युवक की चौकी पर बेरहमी से पिटाई करने के आरोप में एसपी आदित्य लांघे ने धानापुर थाने के भदाहूं चौकी प्रभारी अजय यादव को निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। सीओ सकलडीहा मामले की जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई गई है।
पीड़ित बालमोहन चौहान का आरोप है कि भदाहूं चौकी प्रभारी अजय यादव देर रात 11 बजे सिविल ड्रेस में घर आए और गाली गलौच करते हुए दरवाजा खुलवाया। मुझे लेकर चौकी पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर खूब पिटाई की। बताया कि भाई से जमीन संबंधी विवाद में दिन में झगड़ा हुआ था। चौकी पर तहरीर दी गई थी। लेकिन चौकी प्रभारी देर रात 11 बजे घर पहुंचे और चौकी पर ले जाकर बेरहमी से पिटाई की। आरोप यह भी है कि थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने घायल का इलाज तो करवाया लेकिन मोबाइल से मारपीट का वीडियो जबरन डिलीट भी करवा दिया। इसी मामले में एसपी ने भदाहूं चौकी प्रभारी को निलंबित करते हुए मामले की जांच सीओ सकलडीहा को सौंप दी है।