ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन, अन्नदाताओं को दी गई आधुनिक तकनीक और सरकारी योजनाओं की जानकारी

चंदौली। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली में शुक्रवार को एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राजेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया और कृषि विभाग व अन्य संस्थानों द्वारा लगाए गए सभी स्टॉलों का अवलोकन किया।

 

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र रघुवंशी ने किसानों को कृषि विविधीकरण, वानिकी, उत्पाद के मूल्य संवर्धन, मखाना और सिंघाड़े की खेती जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “अब खेती सिर्फ जीविकोपार्जन का माध्यम नहीं रह गई है, बल्कि यह आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण का सशक्त साधन बन चुकी है।”

 

वैज्ञानिक डॉ. चंदन सिंह ने किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन, रबी सीजन में गेहूं व सरसों की खेती की उन्नत तकनीक, विरलीकरण और सल्फर के प्रयोग के फायदे बताए। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे पारंपरिक तरीकों के साथ नई तकनीकों को भी अपनाएं ताकि कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त हो सके।

 

भूमि संरक्षण अधिकारी ने पंडित दीनदयाल किसान समृद्धि योजना और खेत तालाब योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिससे किसान भूमि और जल संरक्षण के साथ अपनी आमदनी बढ़ा सकें। वहीं जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बागवानी मिशन के तहत केले की खेती से प्रति हेक्टेयर 3 से 5 लाख रुपये तक की अतिरिक्त आय प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली पर 90% अनुदान मिलने की जानकारी भी दी। इसके अलावा, आलू की नई प्रजाति के बीज किसानों को 8 से 10 क्विंटल तक उपलब्ध कराए जाएंगे।

 

एफपीओ निदेशक रमेश सिंह ने डीएसआर विधि से धान की बुवाई, दलहन और तिलहन की खेती के लाभों पर प्रकाश डाला, जबकि रतन सिंह ने किसानों को पराली प्रबंधन के लिए प्रेरित किया ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ भूमि की उर्वरता बनी रहे।

 

एडीएम ने किसानों से कहा कि वे कृषि वैज्ञानिकों की सलाह को अपनाकर खेती में नवाचार करें और मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दी गई अनुशंसाओं के आधार पर ही उर्वरकों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर किसान अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। मेले में उप कृषि निदेशक भीमसेन, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, एफपीओ निदेशक शशिकांत राय, ग्राम ईमिलिया के किसान दीनानाथ श्रीवास्तव, शेषनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

Back to top button