fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli news: पुरुष होने के आरोपों पर नगर पालिका चेयरमैन सोनू किन्नर ने तोड़ी चुप्पी, कह डाला कुछ ऐसा

चंदौली। सोनू किन्नर इतिहास रच चुकी हैं। नगर पालिका पीडीडीयू नगर की पहली किन्नर अध्यक्ष बनने की उपलब्धि अब उनके नाम है। शहरी मतदाताओं ने अबकी सबको चौंका दिया। बहरहाल किसी भी उपलब्धि के साथ आरोप भी आते हैं तो सोनू किन्नर भी इससे अछूती नहीं हैं। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए विपक्षी सोनू के पुरुष होने का दावा कर रहे हैं। पूर्वांचल टाइम्स के साथ बातचीत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने इन सिर्फ इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया बल्कि यह भी कहा कि उनका ध्यान अफवाहों पर न होकर नगर के विकास पर है।

 

नगर पालिका चेयरमैन सोनू किन्नर तक भी यह बात पहुंच चुकी है कि उनपर पुरुष होने और अपनी पहचान छिपाने के आरोप लग रहे हैं। सोनू का कहना है कि नगर की जनता और जिस मोहल्ले में वह पैदा हुईं और पली-बढ़ीं वहां के लोग उन्हें अच्छी तरह से जानते हैैं। इन आरोपों पर कुछ भी कहने या सफाई देने की आवश्यकता नहीं है। सोनू का कहना है कि उनका ध्यान नगर के विकास पर है। शपथ ग्रहण के बाद नगर की मूलभूत जरूरतों बिजली, पानी और सड़क से जुड़ी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगी।

 

सोनू किन्नर के यहां समस्या लेकर पहुंचने लगे लोग
नगर पालिका का चुनाव जीतने के बाद सोनू की जिंदगी और दिनचर्या दोनों बदल चुकी है। सोनू के आवास पर समस्या लेकर लोग पहुंच रहे हैं। बैंक से जुड़े अधिकारी इस अनुरोध के साथ पहुंच रहे हैं कि नगर पालिका का खाता उनके बैंक से जुड़ जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!