rail newsचंदौली

Chandauli News : हड़ताल पर लोको पायलट, माइलेज बढोत्तरी और बेहतर कार्य स्थितियों की उठाई मांग, रेल रोको आंदोलन की दी चेतावनी

चंदौली। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (ALRSA) के आह्वान पर डीडीयू मंडल के लोको पायलटों ने मंगलवार से 48 घंटे की भूख हड़ताल शुरू कर दी। यह प्रदर्शन अप डिपार्चर यार्ड स्थित क्रू लॉबी में हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोको पायलटों और रनिंग स्टाफ ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। हड़ताल के दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। चेताया कि यदि शीघ्र मांगें पूरी नहीं हुईं तो रेल रोको आंदोलन शुरू किया जाएगा।

 

लोको पायलटों की मुख्य मांगों में टीए के सापेक्ष माइलेज भत्ते में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी, लगातार ड्यूटी के बाद 46 घंटे का अनिवार्य विश्राम, तथा किलोमीटर भत्ते के 70 प्रतिशत हिस्से को आयकर मुक्त करने की मांग शामिल है। इसके अलावा उन्होंने असिस्टेंट लोको पायलटों को रिस्क अलाउंस देने, एएलपी पर लगाए गए हैंडब्रेक बांधने के आदेश को तत्काल रद्द करने और 36 घंटे के भीतर मुख्यालय वापसी सुनिश्चित करने जैसी मांगें भी उठाईं।

 

भूख हड़ताल के प्रभाव से रनिंग रूम और ट्रेनिंग स्कूल का मेस भी पूरी तरह बंद रहा, जिससे कर्मचारियों को विकट स्थिति का सामना करना पड़ा। अलारसा के मंडल अध्यक्ष वसिउल हक ने कहा कि लोको पायलट दिन-रात रेल परिचालन की रीढ़ की हड्डी की भूमिका निभाते हैं, फिर भी उन्हें उचित सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने बताया कि समान मांगों को लेकर पूरे देश में एक साथ 48 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की गई है।

 

मंडल मंत्री डीके सिन्हा ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने जल्द ही मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की, तो स्थिति और गंभीर होगी। उन्होंने कहा कि “मांगें न माने जाने पर हम रेल रोको और चक्का जाम आंदोलन करने को बाध्य होंगे।” हड़ताल बुधवार को भी जारी रहेगी। इस प्रदर्शन में जितेंद्र यादव, ए.के. वर्मा, के.के. सिन्हा, मोहम्मद सब्बीर, कुमार यशवंत सिंह, सुनील कुमार, राघवेंद्र चौधरी, रंजीत कुमार (सचिव, गार्ड काउंसिल), संतोष कुमार, सुमित यादव, गणेश प्रसाद, राजेश कुमार, मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार, शाखा सचिव दीपक कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष विजय यादव और संयुक्त मंडल सचिव सुधीर कुमार समेत काफी संख्या में लोको पायलट मौजूद रहे।

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!