चंदौली। सदर कोतवाली के नवहीं गांव के सिवान में सोमवार को नवजात का शव क्षत-विक्षत हाल में मिला। जानवरों ने शव को नोच दिया था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।
गांव के कुछ लोग सोमवार की सुबह सिवान की तरफ गए तो उनकी नजर खेत में पड़े नवजात के शव पर पड़ी। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव को कुत्तों व जानवरों ने नोच लिया था। लोगों की मानें तो कलयुगी मां ने लोकलाज की डर से नवजात को खेत में फेंक दिया होगा। जानवरों के नोचने व सर्दी के चलते बच्चे की मौत हो गई होगी।

