ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई, अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, शराब ले जा रहे थे बिहार

चंदौली। जिले में शराब तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान 15 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दोनों शराब खरीदकर बिहार ले जाने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल कुमार पाण्डेय को मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सोमवार की शाम करीब 4:05 बजे लोको कॉलोनी स्थित लोको अस्पताल के पास चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को रोका और तलाशी ली। तलाशी में उनके कब्जे से कुल 20 बोतल रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 15 लीटर आंकी गई है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 25 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान उज्जवल तिवारी पुत्र अनिल कुमार तिवारी निवासी सदुल्लाहपुर, थाना रामगढ़, जिला कैमूर भभुआ (बिहार) तथा जगत कुमार उर्फ साजन कुमार पुत्र मन्नू चौधरी उर्फ अभिमन्यु चौधरी निवासी वार्ड नंबर 8, पकड़िहार कला, थाना मोहनिया, जिला कैमूर भभुआ (बिहार) के रूप में हुई है। उज्जवल तिवारी के पास से 11 बोतल और जगत कुमार के पास से 9 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

 

पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे अवैध रूप से शराब खरीदकर उसे ऊंचे दामों पर बेचते हैं और इसी से अपने परिवार का जीवन-यापन करते हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना अलीनगर में मु.अ.सं. 0037/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!