ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीडीयू जंक्शन पर 23 किलो चांदी के आभूषण बरामद, आयकर विभाग की टीम कर रही जांच

चंदौली। डीडीयू जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त कार्रवाई में चांदी के भारी आभूषण बरामद किए गए। पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति के पास से मिले आभूषण का कुल वजन 23.424 किलोग्राम और अनुमानित मूल्य लगभग 13.58 लाख रुपये आंका गया है। वाराणसी आयकर विभाग की टीम इसकी छानबीन कर रही है।

 

बुधवार की रात आरपीएफ पोस्ट डीडीयू प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी थाना डीडीयू प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, निशांत कुमार, आरक्षी पवनेश कुमार सिंह, अजय कुमार पाल, बबलू कुमार तथा जीआरपी के उपनिरीक्षक श्रीकांत मौर्य समेत अन्य स्टाफ स्टेशन परिसर में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति को भारी पिट्ठू बैग लेकर पैदल गामी पुल पर जाते देखा गया। संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए जब उससे पूछताछ की गई तो वह टालमटोल करने लगा।

 

बैग की तलाशी लेने पर उसमें सफेद धातु के आभूषण मिले। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुमित बर्मन (51 वर्ष), पुत्र सुशील बर्मन, निवासी अपर बाजार, महावीर चौक, थाना लोहरदगा, जिला लोहरदगा (झारखंड) के रूप में हुई। उसने बताया कि वह ये आभूषण वाराणसी से लेकर लोहरदगा जा रहा था, लेकिन कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

 

आरपीएफ द्वारा तत्काल सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई। इसके बाद आयकर अधिकारी राजेश कुमार, निरीक्षक रंजीत कुमार, एमटीएस दीपक कुमार और मूल्यांकनकर्ता गिरधर गोपाल डीडीयू पोस्ट पहुंचे। जांच में 04 बड़े और 02 छोटे पैकेटों में चांदी के पायल व कमरबंद पाए गए। मूल्यांकनकर्ता ने आभूषण का कुल वजन 23.424 किलोग्राम और बाजार मूल्य 13,58,562 रुपये निर्धारित किया तथा प्रमाण पत्र आयकर विभाग को सौंपा।

 

इसके बाद पकड़े गए आरोपी और बरामद चांदी को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु आयकर विभाग वाराणसी को सुपुर्द कर दिया गया। विभाग अब इस मामले में विस्तृत जांच करेगा कि इतनी बड़ी मात्रा में चांदी कहां से लाई गई और इसका वास्तविक स्रोत क्या है।

 

Back to top button