ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चकिया ब्लाक परिसर में रोजगार मेला, युवाओं को नौकरी के ऑफर, खिले चेहरे

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया ब्लाक में गुरुवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। विधायक कैलाश आचार्य ने इसका शुभारंभ किया। इसमें निजी क्षेत्र की 20 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने युवाओं का साक्षात्कार लिया। युवाओं को योग्यता के अनुसार नौकरी के आफर दिए गए।

 

चकिया ब्लाक परिसर में आयोजित रोजगार मेले में सिक्योरिटी, हेल्थ केयर, फर्टिलाइजर, मेडिकल, एग्रीकल्चर, मोबाइल समेत अन्य क्षेत्रों की कंपनियों ने भाग लिया। रोजगार मेला में युवाओं की भीड़ उमड़ी। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने युवाओं का साक्षात्कार लिया। उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी आफर की गई। विधायक ने कहा कि रोजगार मेला के जरिये सरकार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर उपलब्ध करा रही है। सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार और नौकरी से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ यादव, बीडीओ रविंद्र प्रताप, भाजपा नेता डा. प्रदीप मौर्या, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व सभासद गुरुदेव चौहान आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!