fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

chandauli news: धानापुर व धीना थाना प्रभारी निलंबित, नाबालिग लड़की के गायब होने से जुड़ा है मामला, कुछ दिन आशुतोष के हाथ में रहेगी चकिया व नौगढ़ सर्किल की कमान

चंदौली। चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने लापरवाही पर कार्रवाई का चाबुक चलाया है। नाबालिग लड़की की गुमशुदगी के मामले में मुकदमा लिखने में लापरवाही पर धीना थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सरोज और धानापुर प्रभारी विजय बहादुर को सस्पेंड कर दिया गया है। जफरपुर चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह धानापुर जबकि सत्येंद्र कुमार धीना थाना के नए थाना प्रभारी बनाए गए हैं।

 

कमालपुर स्थित स्कूल में पढ़ने वाली धानापुर निवासी नाबालिक लड़की लापता हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि एक युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित परिवार मुकदमा दर्ज कराने के लिए धीना और धानापुर थाने का चक्कार लगाता रहा। दोनों ही थाना प्रभारी मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करते रहे। अंत में किशोरी के पिता ने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई। एसपी ने गंभीर प्रकरण में लापरवाही बरतने पर धीना थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सरोज और धानापुर प्रभारी विजय बहादुर को निलंबित कर लापरवाह पुलिस अधिकारियों को कड़ा संदेश दिया है।

 

कुछ दिन चकिया और नौगढ़ सीओ का चार्ज संभालेंगे आशुतोष तिवारी
आशुतोष तिवारी अगले कुछ दिनों तक चकिया और नौगढ़ सीओ का कार्यभार संभालेंगे। चकिया सीओ की ड्यूटी जी-20 में लगाई गई है जबकि नौगढ़ सीओ 15 दिन की छुट्टी पर चल रहे हैं। कानू व्यवस्था प्रभावित न हो इसलिए एसपी अंकुर अग्रवाल ने आशुतोष तिवारी को जिम्मेदारी सौंप दी है।

नाबालिक लड़की की गुमशुदगी के मामले में मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर धीना और धानापुर थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया है। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। – अंकुर अग्रवाल एसपी चंदौली।

Back to top button