चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

वाह! चकिया क्षेत्र के प्रधान ने किया ऐसा काम कि तारीफ कर रहे लोग, आप भी जानिए

 

चंदौली। चकिया विकासखंड ग्राम पंचायत तिलौरी के ग्राम प्रधान चंदन कुमार के काम की खूब तारीफ हो रही है। प्रधान ने गांव में ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कराया कर उसे इस कदर चमका दिया जो अन्य प्रधानों के लिए भी एक नजीर है।


इस पंचायत भवन के रंग रोगन का कार्य अभी भी जारी है। गुणवत्तापूर्ण और मानक के अनुरूप पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है। ग्राम प्रधान के बताया कि पंचायत भवन का उद्घाटन चकिया के एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा कराया जाएगा। इतना ही नहीं ग्रामीणों के सहयोग और समस्याओं को जानने सुनने के लिए यहां पंचायत सहायक हर समय मौजूद होंगे। साथ ही ग्रामीण यहां बैठकर गांव के विकास पर चर्चा भी करेंगे। समस्याओं की सुनवाई भी होगी। कुल मिलाकर ग्राम प्रधान ने विकास की जो लकीर खींची है वह लोगों को सकारात्मक संदेश दे रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!