चंदौली। सदर कोतवाली में तैनात सिपाही प्रशांत कुमार सरोज की उनके गृहजनपद आजमगढ़ में सड़क हादसे में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद जिले के पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। प्रशांत छुट्टी पर घऱ गए थे।
प्रशांत 2018 में पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। जनवरी 2019 से सदर कोतवाली में तैनात थे। ट्रेनिंग के बाद पहली तैनाती यहीं हुई। 15 दिसंबर से पांच दिन के अवकाश पर आजमगढ़ के बरदह थाना के सरायमोहन गांव स्थित अपने घर गए थे। गुरुवार की देर शाम प्रशांत (22) गांव के ही गुड्डू सरोज (25) के साथ बाइक में पट्रोल भरवाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों कृतमलपुर गांव के समीप पहुंचे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

