fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : जोखिम में बच्चों की जान, शिक्षा विभाग बना अनजान, डीएम ने जांच का दिया निर्देश

चंदौली। अतिपिछड़े जिले में विद्यालय प्रशासन की ओर से बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कंपोजिट विद्यालय बरांव के बच्चों को पिकअप में लादकर जिला स्तरीय रैली में शामिल होने के लिए भेज दिया गया। जिलाधिकारी ईशा दुहन (Isha Duhan) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

लापरवाही

शुक्रवार को सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ। इसमें लगभग 50 बच्चे पिकअप में खड़े होकर जा रहे हैं। वीडियो कंपोजिट विद्यालय बरांव से जुड़ा बताया जा रहा। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने जिला स्तरीय रैली में शामिल होने के लिए बच्चों को पिकअप से भेज दिया। बच्चे पिकअप पर हिचकोले खाते जा रहे हैं। शासन स्तर से स्पष्ट निर्देश है कि ट्रैक्टर-ट्राली अथवा मालवाहकों में सवारियां नहीं बैठाई जाएंगी। इसके बावजूद पिकअक मालवाहक से बच्चों को भेजना विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया। जिलाधिकारी ने इसकी जांच कराने का निर्देश बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह को दिया है। वहीं बीएसए का कहना रहा कि इस तरह के आयोजनों में बच्चों को भेजने के लिए शासन स्तर से कोई ट्रांसपोर्ट भत्ता नहीं मिलता है। फिर भी बच्चों को मालवाहन में बैठाकर कहीं भेजना गलत है। इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!