
चंदौली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस वाराणसी और चंदौली आ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन लागू किया गया है। राजघाट पुल और रिंग रोड की तरफ वाहनों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। यह डायवर्जन 16 और 17 जनवरी को प्रभावी रहेगा।
16 तारीख को शाम पांच बजे से 7 बजे तक पड़ाव चौराहे से राजघाट पुल की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। पड़ाव चौराहे से जो वाहन राजघाट पुल से वाराणसी की तरफ जाना चाहते हैं, वे वाहन रामनगर होते हुए एनएच-19 से अपने गंतव्य को जाएंगे अथवा पड़ाव चौराहे से बहादुरपुर होते हुए रिंग रोड से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
16 तारीख को शाम पांच से 7 बजे तक जो वाहन चकिया तिराहे से मुगलसराय होते हुए पडाव से राजघाट वाराणसी जाना चाहते हैं, उन्हें गोधना चौराहा एनएच-19 से अथवा पचफेड़वा रिंग रोड से होकर अपने गंतव्य को भेजा जएगा। वहीं 17 तारीख को सुबह 7 से शाम पांच बजे तक पचफेड़वा रिंग रोड से वाराणसी की तरफ भारी वाहनों एवं 4 पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

