ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सीडीओ ने डीएलआरसी व डीसीपी मीटिंग में की समीक्षा, कम सीडी रेसियो पर जताई नाराजगी, सुधार के दिए निर्देश

चंदौली। सीडीओ आर. जगत साई की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) एवं जिला सलाहकार समिति (DCC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंकों के प्रदर्शन, शासकीय योजनाओं के तहत ऋण वितरण और सीडी रेशियो में सुधार को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। कम सीडी रेसियो पर सीडीओ ने गहरी नाराजगी जताई। वहीं बैंकों को सुधार के निर्देश दिए।

 

सीडीओ ने शासकीय योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण में ढिलाई बरतने वाले बैंकों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि बैंकिंग संस्थाएं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कम सीडी रेशियो वाले बैंकों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी बैठक में सुधार की विस्तृत कार्ययोजना के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया।

लोन मामलों के निस्तारण के लिए मासिक संयुक्त बैठक का निर्णय
सीडीओ ने निर्देशित किया कि ऋण से संबंधित लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए हर माह की 15 तारीख को, या अवकाश होने पर अगले कार्य दिवस में, बैंक के सक्षम अधिकारी, संबंधित विभाग और लाभार्थी एक ही स्थान पर उपस्थित हों। इससे लंबित पत्रावलियों का समयबद्ध समाधान संभव हो सकेगा।

 

उन्होंने कहा कि सभी बैंक प्रतिनिधि पूर्ण जानकारी और अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में आएं, ताकि समीक्षा प्रभावी हो सके। डीएम ने स्पष्ट कहा कि बैंक सकारात्मक रवैये के साथ कार्य करते हुए लाभार्थियों को योजनाओं का वास्तविक लाभ उपलब्ध कराएं। छोटे ऋणों के माध्यम से आमजन की आर्थिक प्रगति सुनिश्चित होती है, इसलिए प्रगति को गति देने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

 

सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर
उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता शिविरों के जरिए अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ा जाए।

कृषि अवसंरचना निधि योजना की जानकारी भी ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों तक पहुँचाने पर बल दिया गया, ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर कृषि क्षेत्र को मजबूत कर सकें। बैठक में डीसी एनआरएलएम, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित विभिन्न बैंक संस्थानों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!