
रिपोर्ट: बाबू चौहान
चंदौली। शहाबगंज ब्लाक के तियरी गांव में रविवार को कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब और असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह के आवास पर आयोजित हुआ, जहां लगभग 500 जरूरतमंदों को निःशुल्क कंबल वितरित किए गए। ठंड के इस मौसम में कंबल पाकर असहाय लोगों के चेहरे पर राहत और संतोष देखने को मिला।
कंबल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करना ही सच्ची राजनीति और सच्ची मानवता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद करना उनका निरंतर प्रयास रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
छत्रबली सिंह ने कहा कि तियरी और वेन गांव में जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत के माध्यम से कराए गए विकास कार्यों पर भी निरंतर नजर रखी जा रही है। उन्होंने आगे आश्वासन दिया कि आने वाले समय में आवास योजना, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन, शौचालय निर्माण सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सामाजिक सरोकार के तहत समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनके माध्यम से जरूरतमंदों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन निशुल्क कराए जाते हैं। इसके अलावा ग्रामीण महिलाओं को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य भी किया गया है, जिससे उन्हें स्वच्छ ईंधन का लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्याम जी सिंह ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करने की अपील की, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यक्रम भविष्य में भी बड़े स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख गीता देवी, जिला पंचायत सदस्य आजाद राम, बृजराजी देवी, राकेश सिंह, पियूष सिंह, भिक्कू सिंह, गुड्डू सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह उर्फ मुत्रू सिंह ने किया।

