ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : बाबा कीनाराम जन्मोत्सव का हुआ समापन, जयकारों से गूंजा रामगढ़  

चंदौली। अघोराचार्य बाबा कीनाराम की जन्मस्थली और तपस्थली रामगढ़ स्थित अघोरेश्वर धाम में चल रहे जन्मोत्सव का समापन रविवार को भव्यता के साथ हुआ। तीसरे और अंतिम दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। पूरे क्षेत्र में आस्था का अद्भुत माहौल देखने को मिला।

 

भोर से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु धाम की ओर उमड़ पड़े। कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली, कोई चारपहिया और दोपहिया वाहन तो कोई पैदल ही बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुआ। हर ओर से महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों की भीड़ उमड़ती रही, जो देर रात तक धाम में जुटी रही।

 

धाम परिसर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, भीड़ बढ़ती गई और पुलिस व वालंटियरों को व्यवस्था संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बावजूद बाबा कीनाराम की जय” के जयकारे गूंजते ही भीड़ अनुशासित हो जाती और श्रद्धालु कतारबद्ध होकर दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते।

 

श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद मेले का भी खूब आनंद लिया। मेले में लगी विभिन्न प्रकार की दुकानों से लोगों ने खरीदारी कर उल्लास व्यक्त किया। बच्चों और युवाओं ने झूले और खिलौनों का लुत्फ उठाया, वहीं महिलाओं ने श्रृंगार और गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी की।

 

पूरे आयोजन के दौरान उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, क्षेत्राधिकारी नेहा तिवारी और बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण में लगे रहे। सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जाती रही।

 

कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में मेजर अशोक सिंह, अरुण सिंह, महिला मंडल अध्यक्ष रूबी सिंह, मीडिया प्रभारी कुलदीप वर्मा, पंकज पांडेय, रितेश पांडेय और मिथिलेश सिंह सक्रिय रहे। इनके प्रयासों से तीन दिवसीय आयोजन सकुशल संपन्न हुआ।

Back to top button