ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : धूमधाम से मना लच्छू ब्रह्म बाबा समिति का वार्षिकोत्सव, कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

चंदौली। श्री लच्छू ब्रह्म बाबा समिति, लक्ष्मणगढ़ के तत्वावधान में गुरुवार को 38वां वार्षिकोत्सव एवं पूजोत्सव समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा मंदिर परिसर में अखंड हरिकीर्तन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजनोत्सव से हुई। सुबह कावंरियों ने गंगाजल से बाबा का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल बन गया। इस दौरान आयोजित कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दमखम दिखाया।

 

गुरुवार की अपराह्न विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसने बड़ी संख्या में दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। दंगल का उद्घाटन सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कुश्ती भारत की प्राचीन परंपरा है, जो भाईचारे, अनुशासन और आत्मबल का प्रतीक है। उन्होंने आयोजकों और पहलवानों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता और सौहार्द की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।

दंगल में कई नामी पहलवानों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया। प्रमुख मुकाबलों में मुलायम यादव (हरधनजूड़ा), नितिन बेलवानी, अजीत (खोनपुर), मुस्कान (महादेवपुर), राहुल (अजगरा), दीपाशु (गया), लकी (वरियासनपुर), बालाजी (रेवसा) और राकेश (बजरंग नगर) जैसे पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया। कई मुकाबले बराबरी पर छूटे, जिनमें दोनों पहलवानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। दंगल में सैकड़ों की संख्या में कुश्ती प्रेमी दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने पहलवानों का उत्साह बढ़ाया और शानदार दांव-पेंचों पर जमकर तालियां बजाईं।

समारोह का समापन बाबा के जयकारों और सामूहिक प्रसाद वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन और निर्णायक की भूमिका कोच मुन्नी लाल यादव ने निभाई। इस अवसर पर रामप्रताप सिंह, संजय सिंह, दीननाथ यादव, प्रदीप सिंह, राजेश सिंह और रामदरश यादव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!