ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : युवक 21 दिनों से घर से लापता, परिजन परेशान, पत्नी से पुलिस से लगाई गुहार

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी सोनू कुमार बिंद पिछले 21 दिनों से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। परिवार के लिए यह समय बेहद कष्टदायक बन गया है, क्योंकि 16 नवंबर 2025 को सोनू अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था और उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं चल पाया है।

 

सोनू की पत्नी सीमा कुमारी ने बताया कि सामान्य दिनों की तरह वह घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक नहीं लौटे। शुरू में परिवार ने यह समझा कि शायद वह किसी कार्य से रुक गए होंगे, लेकिन जब अगले दिन भी कोई सूचना नहीं मिली, तो परिवार की चिंता बढ़ने लगी। परिजन और ग्रामीणों ने आसपास के क्षेत्रों, रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर स्वयं खोजबीन की, मगर सोनू का कोई सुराग नहीं मिला।

 

लंबे इंतजार और बढ़ती चिंता के बीच सीमा कुमारी ने बबुरी थाने में लिखित तहरीर देकर पति की तलाश की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस सोनू के साथ गए दोस्तों को पकड़कर पूछताछ करेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि अंतिम बार उन्हें कहाँ और किन परिस्थितियों में देखा गया था।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, सोनू मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं, उनकी अचानक गायब होने से गांव में भी चिंता और बेचैनी का माहौल है। परिवार का कहना है कि सोनू के न मिलने से घर के सभी सदस्य मानसिक रूप से बेहद व्यथित हैं और हर बीतता दिन उनकी बेचैनी बढ़ा रहा है। परिजन पुलिस से उम्मीद लगाए बैठे हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!