ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : परिवार की रजामंदी न मिलने पर प्रेमी युगल ने उठाया आत्मघाती कदम, दीरेहू पहाड़ी पर खाया जहर, युवती की मौत

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की सुबह प्रेमी युगल ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। दोनों ने दीरेहु पहाड़ी पर जाकर जहर खा लिया। इससे अचेत हो गए। सुबह के समय टहलने और दौड़ लगाने निकले लोगों ने युवक और युवती को जमीन पर बेहोश पड़ा देखा। तत्काल सूचना मिलने पर चकिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अचेत अवस्था में जिला संयुक्त अस्पताल चकिया में भर्ती कराया। युवती की मौत हो गई। वहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

 

युवक की पहचान दीरेहु निवासी राज सोनकर के रूप में हुई है, जबकि युवती पास के ही एक वार्ड की रहने वाली बताई जा रही है। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, लेकिन परिवारों की रजामंदी न मिलने से दोनों के रिश्ते में तनाव बना हुआ था। बताया जाता है कि राज सोनकर ने कुछ वर्ष पूर्व युवती को घर से भगाकर ले गया था। उस समय परिजनों की शिकायत पर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था।

 

राज पर 2 अगस्त को गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई थी। वह मार्च माह में जेल से रिहा हुआ था। रिहाई के बाद भी दोनों के बीच संपर्क बना रहा, लेकिन सामाजिक और पारिवारिक दबाव के कारण रिश्ते में कड़वाहट बढ़ती गई। इसी तनाव के चलते दोनों ने गुरुवार की सुबह दीरेहु पहाड़ी पर जाकर जान देने का निर्णय लिया।

 

पुलिस ने बताया कि दोनों ने चूहे मारने की दवा खाई थी। मौके से जहरीली दवा का रेपर भी बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग में उठाए गए आत्मघाती कदम का प्रतीत हो रहा है। पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और दोनों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं ताकि बातचीत के आधार पर घटना की पृष्ठभूमि स्पष्ट की जा सके।

 

सीओ रघुराज ने बताया कि दोनों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Back to top button