
चंदौली। निकाय चुनाव मतदान गुरुवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया। उत्साह से लबरेज शहरी मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं। इस दौरान आचार संहिता उल्लंघन के भी कुछ मामले देखने और सुनने को मिले हैं। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर से सपा से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी अनीता सोनकर अपने पति के साथ एक बूथ पर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगती नजर आईं। पति पत्नी दोनों ने हाथ जोड़कर पूरे बूथ का भ्रमण किया और लोगों से आशीर्वाद देने की अपील की जिसे लोग आचार संहिता का खुला उल्लंघन बता रहे हैं।