ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में 26 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक मिले गैरहाजिर, बीएसए ने रोका वेतन, कारण बताओ नोटिस, मची खलबली

चंदौली। जिले में शिक्षा व्यवस्था की निगरानी को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की अगुवाई में विकास खंड शहाबगंज के 19 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में दो दर्जन से अधिक शिक्षक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक बिना अनुमति के अनुपस्थित पाए गए। इस पर बीएसए ने सभी का वेतन रोकने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इससे खलबली मची है।

निरीक्षण के दौरान बीएसए ने स्वयं कक्षाओं में जाकर बच्चों को पढ़ाया और उनकी शैक्षणिक दक्षता को परखा। निरीक्षण में 4 प्रधानाध्यापक, 10 सहायक अध्यापक, 9 शिक्षा मित्र और 3 अनुदेशक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले। इन सभी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अनुपस्थिति तिथि का वेतन/मानदेय रोका गया है तथा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

 

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालयों में नवीन नामांकन बढ़ाने, डीबीटी लंबित मामलों को निपटाने, यू-डायस डाटा अद्यतन करने, मध्यान्ह भोजन (MDM) की गुणवत्ता बनाए रखने, साफ-सफाई सुनिश्चित करने और छात्रों को निपुण बनाने के निर्देश भी दिए। अधिकारियों ने विद्यालयों में अभिभावकों से भी संवाद कर विद्यालय की स्थिति पर फीडबैक लिया। डीएम ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अब लापरवाह शिक्षकों की मनमानी नहीं चलेगी। विद्यालयों का निरीक्षण वे स्वयं भी करेंगे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!