चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान को लेकर सख्ती, पेट्रोल पंपों की होगी निगरानी, सवालों का जवाब नहीं देने पर एआरटीओ को लगी फटकार

चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में “जिला सड़क सुरक्षा समिति” की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जनपद में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए कि दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं लेने पाएं और ऐसा करने की कोशिश करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूछे गए सवालों का सही जवाब नहीं देने पर एआरटीओ को कड़ी फटकार लगाई।

डीएम ने कहा पेट्रोल पंप संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि बिना हेलमेट पहने किसी भी ग्राहक को पेट्रोल न दें। यदि कोई व्यक्ति जबरदस्ती करता है, तो उसकी फोटो लेकर जनपद स्तरीय ग्रुप में भेजी जाए, जिस पर संबंधित अधिकारी तत्काल चालान की कार्रवाई करें। इसके साथ ही, पेट्रोल पंपों पर हेलमेट के महत्व को दर्शाने वाले होर्डिंग्स लगाए जाएं और लोगों को जागरूक किया जाए कि हेल्मेट न पहनने से सड़क हादसों में मृत्यु दर काफी बढ़ जाती है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गठित टीमों द्वारा पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण प्रतिदिन किया जाएगा। सड़क सुरक्षा को लेकर लापरवाही पर अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई। उन्होंने चार श्रेणियों में दुर्घटनाओं की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए – वाहन का प्रकार, दुर्घटना का कारण, स्थल और समय। इससे दुर्घटनाओं के कारणों को समझकर प्रभावी रोकथाम की रणनीति बनाई जा सकेगी।

उन्होंने पीडब्ल्यूडी व एनएचएआई को निर्देशित किया कि जहां भी हाईवे और मुख्य सड़कें मिलती हैं वहां स्पीड ब्रेकर, साइनेज, और गति सीमा के संकेतक अनिवार्य रूप से लगाए जाएं ताकि दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। साथ ही, ओवरलोडिंग, नशे में वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन संचालन और बिना हेल्मेट/सीटबेल्ट के ड्राइविंग पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!