fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं को दी गई श्रद्धांजलि, दोषियों को कड़ी सजा की मांग

चंदौली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष श्रद्धालुओं की याद में पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के नेतृत्व में व्यापार मंडल की ओर से गल्ला मंडी स्थित दुर्गा मंदिर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार से मांग की गई कि हमले में शामिल आतंकियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, जैसी उन्होंने बेकसूर लोगों के साथ की।

इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप अखिलेश जायसवाल, पूर्व सभासद नंद गोपाल ‘नंदू’, मनोज सेठ, आशीष जायसवाल, अमरनाथ गुप्ता, राम नारायण जायसवाल, एडवोकेट प्रवीण जायसवाल, सिद्धार्थ जायसवाल, मोहम्मद इरफान, आर.के. पटेल, अशोक जायसवाल ‘राजू’, एडवोकेट मनोज अग्रहरि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने शांति, एकता और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।

Back to top button