ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में रफ्तार का कहर, सड़क हादसों में एक की मौत, सात घायल

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीखपुकार मची रही। एनएचआई की टीम ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। वहां से हालत गंभीर होने पर बाइक सवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर कर दिया गया।

 

अलीनगर थाना क्षेत्र के जन्सों की मड़ई गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बाइक से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बोलेरो सवार समेत छह लोग घायल हो गए। एनएचएआई की टीम और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां बाइक सवार की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

 

प्रत्यक्षदर्शी राजेश कुमार ने बताया कि बोलेरो चंदौली की ओर से वाराणसी जा रही थी। ओवरटेक के प्रयास में सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक करीब 20 फीट तक उछल गई। बोलेरो भी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बोलेरो सवार लोग बिहार के निवासी थे और मरीज को लेकर ट्रॉमा सेंटर जा रहे थे। बाइक सवार कठौड़ी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।

 

दूसरी दुर्घटना सिंधीताली के पास बुधवार रात हुई, जहां दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। चंदरखा गांव निवासी चुल्हई चौहान (30) बाइक से घर जा रहा था। वहीं एकौनी निवासी सूरज पटेल (35) बाइक से वाराणसी जा रहा था। हाईवे से सटे सर्विस रोड पर दोनों की टक्कर हो गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चुल्हई को मृत घोषित कर दिया, जबकि सूरज की हालत गंभीर देखते हुए उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!