
चंदौली। गांधीनगर वाया शहाबगंज मुख्य मार्ग सोमवार रात हुई बारिश के बाद जानलेवा बन गया। नहर की सफाई के बाद सड़क किनारे छोड़ी गई मिट्टी बारिश में बहकर पूरे मार्ग पर फैल गई, जिससे सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई और कई वाहन उसमें फंस गए। सुबह स्कूली वाहन भी रास्ते में फंसते रहे।
ठेकेदार और जेई की लापरवाही इस पूरी समस्या की जड़ मानी जा रही है। नहर की सफाई के बाद मिट्टी को हटवाने के बजाय सड़क के किनारे ही छोड़ दिया गया, जो बारिश के पानी के साथ बहकर सीधे मार्ग पर आ गई। इस लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा।
बारिश के बाद पूरी रात इस मार्ग पर दर्जनों वाहन फंसे रहे। बाइक, कार और छोटे मालवाहक वाहन कीचड़ में धंसते रहे। राहगीरों को घंटों तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग कीचड़ में फंसकर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की है कि इस मार्ग की तत्काल सफाई कराई जाए और लापरवाह अधिकारियों व ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।