fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : सहकारी बैंक की कुर्की की नोटिस पर भड़के पूर्व विधायक मनोज, बैंक पहुंचकर दी चेतावनी

चंदौली। जनपद के 264 किसानों को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक की ओर से नोटिस भेजी गई है। बकाये का भुगतान न करने पर कुर्की की चेतावनी दी गई है। इससे नाराज पूर्व विधायक व सपा नेता मनोज सिंह डब्लू गुरुवार को बैंक पहुंचे। उन्होंने प्रबंधक से मामले के बाबत जानकारी ली। उन्होंने केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय और भाजपा नेताओं से किसानों का कर्ज माफी कराने की मांग की। चेताया कि यदि किसानों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई हुई बड़ा आंदोलन होगा।

 

मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक से कर्जा लेने वाले जनपद के 264 छोटे व गरीब किसानों को कुर्की की नोटिस जारी की गई है। इन किसानों की चल व अचल सम्पत्ति को बेचकर कर्ज की अदायगी का फरमान जारी हुआ है, जिससे गरीब किसान परिवार बेघर होने की कगार पर हैं। ऐसी स्थिति में हाल-परेशान किसानों की परेशानी व पीड़ा को दूर करने के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री से छोटे किसानों के कर्जामाफी की आवश्यकता जताई। कहा कि जब भाजपा अपने पूंजीपति मित्रों का हजारों करोड़ रुपये माफ कर सकती है तो किसानों के लाख-पचास हजार के छोटे कर्ज भी माफ होने चाहिए। याद दिलाया कि जब यूपी में सपा की सरकार थी, तो इसी बैंक के छोटे किसानों का कर्जा माफ करने का काम किया था। कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने की बात करने वाली भाजपा का जिला मुख्यालय चंद कदम की दूरी पर है। बावजूद इसके भाजपा नेताओं को यह जानकारी नहीं है कि किसानों के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी हुआ है। किसी भी हाल में किसानों के घर, जमीन व सम्पत्ति कुर्क व नीलाम नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर संतोष उपाध्याय, दिलीप पासवान, सूर्यपाल सिंह, सोनू, अजहर, लालता कन्नौजिया, भोनू यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!