fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता विकास पर हुई चर्चा, ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

चंदौली। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में ब्लाक स्तरीय गोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के विकास को लेकर चर्चा हुई। साथ ही शिक्षा के उन्नयन की ऱणनीति तैयार की गई।

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि सदर ब्लाक शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उन्नति की ओर अग्रसर है। राज्य सरकार की ओर से संचालित नीतियों की वजह से विद्यालयों के शैक्षणिक व भौतिक उन्नयन में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। बीईओ अजीत पाल ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षा प्रणाली को निपुण व बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक आनंद सिंह, सुभाष यादव, सुनील शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, संदीप दुबे, रिंकू यादव आदि रहे। संचालन प्रीतेश कुमार उपाध्याय ने किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!