fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : मेधावियों को मिला 21 हजार का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, टैबलेट और मेडल, चेहरे पर दिखी खुशी

चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट परीक्षा- 2023 में जनपद स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने मेधावियों को 21 हजार नकद पुरस्कार के साथ ही प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण राज्य स्तरीय हाईस्कूल की मेधावी छात्रा कुमारी श्वेता यादव को एक लाख रुपये का चेक, टैबलेट, प्रशस्त्रि पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। जनपद स्तरीय हाईस्कूल के 10 व इण्टरमीडिएट के 10 (प्रत्येक) विद्यार्थियों को २१ हजार रुपये, एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने मेधावी छात्र छात्राओं को पठन-पाठन हेतु प्रेरित किया और उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी। कहा कि छात्र-छात्राओं की ओर से कठिन परिश्रम की बदौलत परीक्षा में उल्लेखनीय अंक हासिल किए गए। इससे आगे और तत्परता के साथ मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!