fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : बच्चों का भविष्य संवारने वाले गुरुजी होंगे सम्मानित, तीन सितंबर तक कर दें आवेदन

चंदौली। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले माध्यमिक शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा निदेशक की ओर से पत्र जारी कर सूचित किया गया है। इसके लिए ईच्छुक शिक्षकों को तीन सितंबर की शाम पांच बजे तक आनलाइन आवेदन करना होगा।

 

जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले प्रधानाचार्य, शिक्षकगणों को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए तीन सितंबर की शाम पांच बजे तक teachersdayaward2023@gmail.com पर आनलाइन कर सकते हैं। वहीं कार्यालय में पहुंचकर आफलाइन आवेदन भी जमा करा सकते हैं। शिक्षकों को आवेदन के साथ अपने अभिलेख भी प्रस्तुत करने होंगे, जो प्रधानाचार्य से प्रमाणित होने चाहिए। वहीं प्रधानाचार्यों को स्वप्रमाणित अभिलेख जमा करने होंगे। चयन समिति प्रधानाचार्य, शिक्षक का उत्कृष्ट परीक्षाफल, प्रधानाचार्य, शिक्षक की ओर से शिक्षण में नवीन विधियों अथवा नवाचार का प्रयोग, उत्तम विद्यालय परिवेश, जहां प्रधानाचार्य या शिक्षक कार्यरत हैं, प्रधानाचार्य, शिक्षक की विशेष उपलब्धि के आधार पर मूल्यांकन कर चयन करेगी।

Back to top button