चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: अधिवक्ता हत्याकांड का आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर, फरार, लगातार दी जा रही दबिश

चंदौली। सदर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में वरिष्ठ अधिवक्ता कमला यादव की हत्या का आरोपी रिटायर्ड दरोगा दंगल यादव अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। घटना के बाद से लगातार दबिश के बावजूद पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी दंगल यादव की तलाश में कई जिलों और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने परिजनों और करीबियों से भी पूछताछ की है, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

दंगल यादव कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव भी है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर अधिवक्ता संघ ने भी सख्त नाराजगी जताते हुए पुलिस-प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

एसपी आदित्य लांघे का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Back to top button