fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : नौवीं कक्षा की बच्ची एक दिन के लिए बनी इंटर कालेज की प्रिंसिपल, जानिये क्या रही वजह

चंदौली। राजकीय हाईस्कूल मूसाखांड़ में मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण के तहत एक दिन के लिए छात्रा स्मिता को प्रधानाचार्य बनाया गया। प्रधानाचार्य डा. मुकेश श्रीवास्तव ने स्मिता को प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बैठाकर स्वागत किया। स्मिता ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखीं। विद्यार्थियों को खुद स्वच्छ रहते हुए विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया।

 

स्मिता ने कुर्सी पर बैठने के बाद पूरे विद्यालय का भ्रमण किया। समस्त कक्षाओं में जाकर छात्र छात्राओं से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को जाना। समस्त समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। समस्त छात्र छात्राओं को नियमित रूप से समय से विद्यालय पहुंचने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों को खुद स्वच्छ रहकर विद्यालय को भी स्वच्छ बनाने के लिए कहा। प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बैठने के बाद यह दायित्व सौपें जाने के लिए अपने गुरुजनों का आभार व्यक्त किया। सुबह आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश श्रीवास्तव ने किया। प्रधानाचार्य डॉक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि मिशन शक्ति बालिकाओं और महिलाओं को आत्मबल और सशक्तिकरण की दिशा में आगे ले जाने का कार्य करेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति का प्रारंभ महिलाओं को अपने आप को मजबूत और समाज में सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया है। इस दौरान शिक्षक गोपाल प्रसाद, संतोष कुमार, धनशेखर यादव, नारायण दास, अनिल कुमार, अमित कुमार एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Back to top button