fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : नौगढ़ में सबसे अधिक शौचालय निर्माण लंबित होने पर एडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि, डीएम ने रोका वेतन, बोले, काम न करने वाले अफसरों को अगले माह से मिलेगा प्रसाद

चंदौली। जिला शिक्षा व अनुश्रवण समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट में हुई। इसमें डीएम ने योजनाओं की समीक्षा की। नौगढ़ ब्लाक में शौचालय निर्माण सबसे अधिक लंबित होने पर एडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की। साथ ही वेतन रोकने का निर्देश दिया। हिदायत दी कि अधिकारी सही से काम करें। अगले माह से काम न करने वाले अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है।

 

डीएम ने ड्रिंकिंग वॉटर के संबंध में बरहनी,धानापुर,नौगढ़ ब्लॉक में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जो कार्य पंचायत से नहीं हो सकता उसे मनरेगा से पूर्ण कराया जाय। पैसे का बहाना बनाकर किसी कीमत पर कार्य रोका न जाय। उन्होंने सभी कार्यों के लिए 31 अक्टूबर की डेडलाइन देते हुए संबंधित अधिकारियों को दो टूक कहा कि सभी पेंडेंसी अक्टूबर माह तक अवश्य पूर्ण कर लें अन्यथा प्रसाद पाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने टायलीकरण के कार्य में भी तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अटेंडेंस कम होने पर नाराजगी जताते हुए हर ब्लॉक में इसके लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉकों में विशेष अभियान चला कर उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। इसके लिए अभिभावकों से संपर्क कर उन्हे समझाया जाए। चहनियां ब्लॉक में सबसे कम अटेंडेंस होने पर उन्होंने कहा कि किसी भी ब्लॉक में 60% से कम उपस्थिति होने पर संयुक्त रूप से जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्शन विजिट कंप्लायंस का अनुपालन न होने पर उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिमाह पांच विद्यालयों का निरीक्षण कर उसे प्रेरणा ऐप पर दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही शिक्षण सामग्री का पूर्ण उपयोग न करने एवं शिक्षण योजना का अनुपालन न होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए इसमें अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!