fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Chandauli News : निकाय चुनाव में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, पहले चरण के मतदान के लिए दो मई को थम जाएगा प्रचार-प्रसार

तरुण भार्गव

चंदौली। नगर निकाय चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं। चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष सहित वार्ड सभासद के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की मुहिम छेड़ दी है। जुलूस निकालकर प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं। अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

 

चार मई को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए दो मई की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में प्रत्याशियों के पास अब कम समय बचा है। इसलिए मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। घर-घर जाकर मतदाताओं से विकास के वादे कर रहे हैं। कोई पैर पकड़ रहा तो कोई अन्य तरीके से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि चतुर मतदाता सभी को आश्वासन देकर विदा कर रहे हैं। नगर पंचायत चकिया अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से गौरव श्रीवास्तव, समाजवादी पार्टी से मीरा जायसवाल, बहुजन समाज पार्टी से कैश खान सहित निर्दल प्रत्याशी के रूप में रवि प्रकाश चौबे, जनशक्ति पार्टी से अफसार अहमद सहित कई प्रत्याशी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं तथा डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ वार्ड सभासद प्रत्याशी भी कुर्सी हासिल करने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। चार मई को नगर निकाय चुनाव के वोट पड़ेंगे। अब देखना यह है कि जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है तथा किसे सबक सिखाती है।

Back to top button