fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Chandauli News : निकाय चुनाव प्रशिक्षण से गायब रहे नौ मतदान कार्मिक, दूसरे दिन नहीं आए तो होगी कार्रवाई

चंदौली। मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण गुरुवार को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में हुआ। इस दौरान कार्मिकों को मतदान की बारीकियां बताई गईं। हालांकि इस दौरान छह पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी प्रथम गायब रहे। कार्मिक प्रभारी ने इसको गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित कार्मिकों को दूसरे दिन प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया है। यदि आदेश का पालन नहीं किया तो उनके विरूद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई तय है।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे और एसपी अंकुर अग्रवाल की मौजूदगी में प्रशिक्षण का आयोजन दो पालियों में किया गया। प्रथम पाली में सुबह दस से दोपहर एक बजे तक पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई। वहीं दोपहर दो से शाम पांच बजे तक मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान कार्मिकों को मतदान से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं को विस्तारपूर्वक बताया गया। मतदान से संबंधित समस्त प्रपत्रो/लिफाफो/अभिलेखों को समय से तैयार करने मतदान दिवस से एक दिन पूर्व मतदान समाप्ति से लेकर बैलट बॉक्स जमा कराने तक की प्रक्रियाओं एवं उत्तरदायित्व के विषय में जानकारी दी गई। बैलेट बाक्स को सील करने का तरीका बताया गया। साथ ही पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!