
रंधा सिंह
चंदौली। तमाम जद्दोजहद के बाद नगर पालिका पीडीडीयू नगर से चेयरमैन पद की निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर ने जीत दर्ज की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को 397 मतों से हराकर चेयरमैन की कुर्सी पर कब्जा जमाया। सोनू नगर पालिका चेयरमैन बनने वाली पहली किन्नर हैं। उनकी जीत से समर्थकों व किन्नरों में भारी उत्साह है।
सोनू किन्नर निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में थीं। मतगणना के दौरान उन्होंने शुरूआत से ही बढ़त बनाए रखी। हालांकि शाम के वक्त भाजपा प्रत्याशी के समर्थक फाल्स मतों की री-काउंटिंग कराने की मांग करने लगे। वहीं किन्नरों का आरोप था कि जीत के बावजूद इसकी घोषणा नहीं की जा रही है। ऐसे में मतगणना में धांधली हो सकती है। इसको लेकर किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। वहीं भाजपाई भी अपनी मांग पर अड़ गए। सूचना के बाद जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे और एसपी अंकुर अग्रवाल मौके पर पहुंचे। फाल्स मतों की गिनती कराई गई। उसमें भी निर्दल प्रत्याशी की बढ़त बरकरार रही। अंत में एसडीएम ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया।