fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : डिप्टी सीएम के निरीक्षण से करोड़ों रुपए लागत की परियोजनाओं के निर्माण में तेजी की उम्मीद, चंदौली होगा लाभान्वित, बोले समय से पूरा कराएं काम

चंदौली। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मंगलवार को जनपद भ्रमण के दौरान नौबतपुर स्थित निर्माणाधीन बाबा किनाराम मेडिकल कालेज व मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में निर्माणाधीन मत्स्य मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजनाओं की गुणवत्ता देखी। अधिकारियों से निर्माण कार्य के बाबत जानकारी ली। निर्देशित किया कि परियोजनाओं का निर्माण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डिप्टी सीएम पहले नौबतपुर पहुंचे। उन्होंने मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य के बाबत जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को समय से पूरा कराएं। गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके बाद नवीन कृषि मंडी स्थित निर्माणाधीन मत्स्य मंडी का निरीक्षण किया। 61.87 करोड़ की लागत से स्टेट ऑफ आर्ट होल सेल फिश मार्केट का निर्माण कराया जा रहा है। मत्स्य आयात निर्यात को बढ़ावा देने तथा चंदौली सहित पूर्वांचल के अन्य जनपदों में उत्पादित मछली का उचित मूल्य मत्स्य पालकों/व्यवसायियों को उपलब्ध होने, क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान मत्स्य पालकों की आय को बढ़ाने रोजगार सृजन मत्स्य पालन क्षेत्र को बढ़ावा देने सामुद्रिक मत्स्य उत्पाद की उपलब्धता मत्स्य से संबंधित निवेश एवं अन्य सामग्रियों की उपलब्धता के दृष्टिगत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत स्टेट आफ आर्ट होलसेल फिश मार्केट नवीन मंडी परिषद चंदौली में बनाई जा रही है। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि उक्त परियोजना जुलाई 2024 तक पूर्ण हो जाएगी। इस दौरान विधायक सुशील सिंह, कैलाश आचार्य, रमेश जायसवाल, डीएम निखिल टी फुंडे, एसपी अंकुर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सीडीओ, सीएमओ समेत जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!