ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, घटना की छानबीन में जुटी पुलिस

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-पीडीडीयू नगर रेलखंड पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। चौरहट गांव के पास चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।

 

लोगों की मानें तो यात्रा के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से युवक ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। इससे गंभीर चोटें लगीं और उसकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर जलीलपुर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास शुरू किए, लेकिन शुरुआती तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

 

तलाशी के दौरान मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान धीरज कुमार पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल के रूप में हुई। वह बिहार के रोहतास जिले के तिलकपुरा गांव का रहने वाला था। पहचान होने के बाद पुलिस ने तत्काल संबंधित थाने के माध्यम से मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

 

Back to top button