ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जेएस पब्लिक स्कूल कासिमपुर में अंतरराष्ट्रीय गर्ल्स हैंडबॉल टूर्नामेंट, 27 टीमें लेंगी हिस्सा

चंदौली। खेल और शिक्षा के समन्वय का प्रतीक बनने जा रहा पांडेयपुर स्थित जेएस पब्लिक स्कूल एक बार फिर बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। यहां 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक पांच दिवसीय सीबीएसई नेशनल गर्ल्स हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। विद्यालय प्रशासन ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

 

इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की टीमों के साथ-साथ तीन विदेशी टीमें ओमान और कतर की भी भागीदारी होगी। कुल 27 टीमें इसमें शामिल होंगी, जिन्हें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्गों में विभाजित किया गया है।

 

सीबीएसई द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के साथ शारीरिक संवर्धन के लिए हर वर्ष 24 खेलों का आयोजन किया जाता है, जो क्लस्टर, जोनल और नेशनल स्तर पर खेले जाते हैं। इस बार चंदौली के इस विद्यालय को लगातार चौथी बार नेशनल स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने का अवसर मिला है।

 

इससे पहले विद्यालय ने वर्ष 2022 में क्लस्टर-5 कबड्डी (बालक) और ईस्ट जोन हॉकी प्रतियोगिता, वर्ष 2023 में क्लस्टर-5 खो-खो प्रतियोगिता तथा वर्ष 2024 में नेशनल गर्ल्स हैंडबॉल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न कराई थी। प्रतियोगिता के प्रतिभागी दलों का आगमन 28 सितंबर की रात से ही शुरू हो चुका है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे श्री आदित्य लाग्हे, पुलिस अधीक्षक, जबकि विशिष्ट अतिथियों में प्रख्यात शिक्षाविद डा. रंजन राय, यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव अमित पांडेय और इंडियन टीम के नेशनल कोच मुहम्मद तौहीर शामिल रहेंगे।

 

जेएस पब्लिक स्कूल वर्ष 2012-13 में प्रारंभ हुआ और वर्ष 2019 में इसे सीबीएसई से इंटरमीडिएट स्तर तक की मान्यता प्राप्त हुई। अल्प समय में ही इस विद्यालय ने शिक्षा और खेल दोनों ही क्षेत्रों में अपनी पहचान स्थापित कर ली है। यही कारण है कि इसे लगातार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी का दायित्व सौंपा जा रहा है।

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश सिंह ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय परिवार पूरी तरह से उत्साहित है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों और मेहमानों के लिए उत्तम भोजन, आवास और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। उनका मानना है कि नवरात्रि जैसे पावन अवसर पर यह आयोजन पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है।

 

प्रधानाचार्य ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी विद्यालय को ऐसे आयोजनों की जिम्मेदारी मिलती रहेगी। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी तैयारी में जुटे नजर आए और माहौल में उत्साह का संचार स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

 

Back to top button