fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : केंद्रीय मंत्री ने सड़क सुरक्षा रैली को किया रवाना, यातायात नियमों के पालन की दिलाई शपथ

चंदौली। भारी उद्योग मंत्री और सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं लोगों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। सड़क सुरक्षा पखवारा के तहत आमजन को यातायात नियमों के बाबत जागरूक किया जाएगा।

शासन की मंशा के अनुरूप सोमवार से जिले में सड़क सुरक्षा पखवारा की शुरूआत हुई। केंद्रीय मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से बाइक रैली को रवाना किया। रैली में शामिल कर्मी बैनर, पोस्टर व स्लोगन के जरिये लोगों को यातायात नियमों के बाबत जागरूक करेंगे। इस दौरान अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने यातायात नियमों के पालन की शपथ भी ली। केंद्रीय मंत्री ने आयोजन में शामिल बच्चों से भी बात की। साथ ही लोगों से अपील किया कि सड़क पर चलते समय नियमों का पालन जरूर करें। ताकि सड़क हादसों में कमी आए। इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, एसपी अंकुर अग्रवाल, विधायक रमेश जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!